यह ख़बर 25 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रमन सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक, कांग्रेसियों का हंगामा

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक शुरू हुई जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक शुरू हुई जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा रात में ही कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई गई है। उधर, हमले के मद्देनजर पूरे छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

इस बीच, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर हंगामा किए जाने की खबर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजभवन के सामने भी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की।