विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम का करेंगे उद्घाटन

देश में जमीनी स्तर पर खेलों को पुनर्जीवित करने के मकसद से खेलो इंडिया कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया स्कूल खेल का उद्धाटन होगा.
इस प्रतियोगिता में 199 स्वर्ण, 199 रजत और 275 कांस्य पदक दाव पर हैं.
प्रतिभावान खिलाड़ियों को आठ साल तक हर साल पांच लाख रुपए की वित्तीय मदद.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया स्कूल खेल का उद्धाटन करेंगे. सप्ताह भर चलने वाले इस अंडर-17 प्रतियोगिता में 16 खेलों के खिलाडी भाग लेंगे जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में 199 स्वर्ण, 199 रजत और 275 कांस्य पदक दाव पर हैं. देश में जमीनी स्तर पर खेलों को पुनर्जीवित करने के मकसद से खेलो इंडिया कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा.

यह भी पढ़ें : पद्म पुरस्कार की प्रक्रिया बदली, अब पुरस्कार के लिये पहचान नहीं बल्कि काम को महत्व : PM मोदी

उम्मीद है कि इससे विभिन्न खेलों में स्कूली स्तर पर प्रतिभा की पहचान कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जायेगा. इसके तहत प्राथमिकता वाले खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को आठ साल तक हर साल पांच-पांच लाख रुपए की वित्तीय मदद दी जाएगी.

VIDEO : परिवर्तन के लिए पूरे सिस्‍टम में बदलाव करने पड़ते हैं - पीएम मोदी​ (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com