विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

आज की ताज़ा ख़बर 16 January 2020 की प्रमुख खबरें

आज की ताजा खबरें, 16 January 2020, मंगलवार की दिनभर की सुर्खियां यहां पढ़ें: ओडिशा में कटक के पास सालागांव और नरगुंडी स्टेशन के बीच मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मारी. टक्कर के बाद 8 कोच पटरी से उतर गए

आज की ताज़ा ख़बर 16 January 2020 की प्रमुख खबरें
ताज़ा समाचार और प्रमुख ख़बरें : 16 January
नई दिल्ली:

16 January की ताजा खबर: गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले हैं. सेंसेक्स में 137.21 अंकों की उछाल हुई है और सेंसेक्स 42,006.38 के रिकॉर्ड अंकों पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी 12,377.80 के आंकड़ों पर काम कर रहा है.बैंक शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी बुधवार को थम गई थी . बीएसई का सेंसेक्स करीब 80 अंक गिर गया था. वहीं, ओडिशा में कटक के पास सालागांव और नरगुंडी स्टेशन के बीच मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मारी. टक्कर के बाद 8 कोच पटरी से उतर गई. इस ट्रेन दुर्घटना में करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है और 4 गंभीर रूप से घायल हैं. घटना गुरुवार की सुबह 7 बजे की है. दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. 

गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, सेंसेक्स पहुंचा 42,000 अंकों के पार
शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी बुधवार को थम गई थी . बीएसई का सेंसेक्स करीब 80 अंक गिर गया था. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान उतार - चढ़ाव के बाद 79.90 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 41,872.73 अंक पर बंद हुआ था.

CAA के नोटिफिकेशन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दाखिल की याचिका
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने इसके खिलाफ याचिका दाखिल की है. याचिका में CAA के नोटिफिकेशन पर रोक की मांग की गई है.

'जामिया' के बाहर बोलीं JNUSU अध्यक्ष आयशी घोष, कहा- इस लड़ाई में कश्मीर को नहीं भूल सकते
JNU में 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार आयशी घोष और दो अन्य लोगों से पूछताछ की थी. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. जांच टीम ने हिंसा मामले में बीते शुक्रवार 9 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं, इनमें आयशी घोष भी नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि 5 जनवरी को 50 के करीब लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश बदमाश यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और उन्होंने लेफ्ट समर्थित छात्रों को बेरहमी से पीटा.

कटक के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, 8 कोच पटरी से उतरे, 15 घायल
कटक के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, 8 कोच पटरी से उतरे, 15 घायल

'जामिया' के बाहर बोलीं JNUSU अध्यक्ष आयशी घोष, कहा- इस लड़ाई में कश्मीर को नहीं भूल सकते
JNU में 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार आयशी घोष और दो अन्य लोगों से पूछताछ की थी. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. जांच टीम ने हिंसा मामले में बीते शुक्रवार 9 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं, इनमें आयशी घोष भी नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि 5 जनवरी को 50 के करीब लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश बदमाश यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और उन्होंने लेफ्ट समर्थित छात्रों को बेरहमी से पीटा.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- अमित शाह कट्टर राष्ट्रवादी हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि...
शिवसेना से राज्यसभा के सदस्य मीडिया समूह लोकमत की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे. लोगों के साथ साक्षात्कार के दौरान उनसे कुछ लोकप्रिय नेताओं के गुण बताने और उन्हें कुछ सलाह देने को कहा गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में राउत ने कहा कि वह बहुत मेहनती व्यक्ति हैं. ‘‘मेरे पास उनका सलाह देने का अधिकार नहीं है. वह प्रधानमंत्री हैं.''

साली से थे अवैध संबंध, सुपारी देकर गर्भवती पत्नी को उतरवाया मौत के घाट
गाजियाबाद में एक व्यक्ति को अपनी साली से अवैध संबंधों के चलते गर्भवती पत्नी को मारने और डकैती का प्लान बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर दोहराया अपना विवादित बयान लेकिन इस बार...?
दिलीप घोष ने कहा, 'पश्चिम बंगाल जब नक्सलवाद से प्रभावित था तो उस समय सिद्धार्थ शंकर रे ने कई युवाओं को मारा था. उनकी पीठ पर गोली मारी थी. उस दौरान उनकी तारीफ करने वाले आज अहिंसा की बात कर रहे हैं. क्या वो लोग बूढ़े हो गए हैं या उनका खून ठंडा हो गया है. ममता बनर्जी दार्जिलिंग गई थीं और वहां उन्होंने कहा कि जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा.'

...जब CM नीतीश कुमार से पूछा गया CAA-NRC पर सवाल तो हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए टाल दिया
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन उस विषय की चर्चा मत करिए जिसमें लगे कि अलग अलग सोच और झगड़े का माहौल है.

UNSC में पाकिस्तान ने फिर मुंह की खाई, जम्मू-कश्मीर पर नहीं चली चीन की पैंतरेबाजी
चीन की इस नाकाम कोशिश पर अन्य देशों ने कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है. दरअसल चीन ने बीते बुधवार (15 जनवरी) न्यूयॉर्क में बंद कमरे में हुई UNSC की बैठक में एक बार फिर कश्मीर का मामला उठाने की कोशिश की लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com