
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी-शिवसेना के बीच हो रही खींचतान के बीच आज महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इन नेताओ में बाला साहेब थरोट, अशोक चव्वाण, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वेडिटवार, माणिकराव ठाकरे शामिल हैं. आपको बता दें कि यह मुलाकात दिल्ली में हुई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिली हैं. दोनों मिलाकर अभी गठबंधन से काफी दूर हैं. हालांकि इस बीच कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि क्या अगर बीजेपी से बात नहीं बनी तो शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाएगी. शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को 105 सीटें मिली हैं.
Senior Maharashtra Pradesh Congress Committee (MPCC) leaders Balasaheb Thorat, Ashok Chavan, Prithviraj Chavan, Vijay N Wadettiwar, Manikrao Thakre to meet Congress Interim President Sonia Gandhi in Delhi today. pic.twitter.com/DMITcY4Yqg
— ANI (@ANI) November 1, 2019
आज सोनिया गांधी के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक, शरद पवार से मिले संजय राउत
वहीं नए घटनाक्रम की बात करें तो शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले से पीछे हटने को तैयार नहीं है. वहीं शिवसेना संजय राउत इसी बीच ने एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से कल मुलाकात भी कर ली है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि मैं NCP प्रमुख शरद पवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने आया था. इसके अलावा हमने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा की. इससे पहले एकनाथ शिंदे और आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना के सभी विधायकों ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद हालांकि आदित्य ठाकरे ने सरकार के गठन को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया.
क्या मान गई है शिवसेना? आदित्य ठाकरे को CM बनाने की मांग वाले पोस्टर हटाए गए
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 है. बीजेपी के पास 105, शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं. बाकी 13 सीटों पर छोटी पार्टियां जीती हैं और 12 पर निर्दलीय.
मुख्यमंत्री पद शिवसेना का हक और ज़िद: उद्धव ठाकरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं