विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

नागपुर में जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार पर फेंकी गई चप्पल, कार पर भी किया गया हमला

नागपुर में जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार पर फेंकी गई चप्पल, कार पर भी किया गया हमला
नागपुर में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर जूता फेंका गया
नागपुर: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता कन्हैया कुमार पर गुरुवार को नागपुर में कांग्रेस नगर के एक सभागार में एक भाषण के दौरान चप्पल फेंकी गई, जबकि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने इससे पहले उन्हें लेकर जा रही कार पर पत्थर फेंके। एबीवीपी कार्यकर्ता हरिदास शिंदे द्वारा फेंकी गई चप्पल हालांकि कन्हैया को नहीं लगी और स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने 19 युवकों को पकड़ा..
दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज देशद्रोह के मामले में जमानत पर रिहा कन्हैया ने गुरुवार को नागपुर में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयन्ती के मौके पर दीक्षाभूमि में उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में उन्होंने राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस और अन्य द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। वह जैसे ही सभागार में घुसे, हंगामा और नारेबाजी होने लगी। पुलिस ने भाषण में बाधा पैदा करने पर 19 युवकों को पकड़ा।

शिंदे ने फेंकी कन्हैया की ओर चप्पल...
शिंदे ने कन्हैया की तरफ चप्पल फेंकी लेकिन वह उन्हें नहीं लगी। इससे पहले, जब कन्हैया की राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के नेता सलिल देशमुख और राकांपा एमएलसी प्रकाश गाजभिये ने अगवानी की, बजरंग दल के कुछ सदस्यों ने हवाई अड्डे के पास उनकी कार पर पथराव किया। अपने भाषण में कन्हैया ने कहा कि इस तरह की ‘अलोकतांत्रिक एवं असहिष्णु’ घटनाएं उन्हें रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा, ‘आप मुझ पर पत्थर और जूते फेंककर मुझे डरा नहीं सकते।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागपुर, जेएनयू, कन्हैया कुमार, हमला, अंबेडकर जयंती, Ambedkar Jayanti, Nagpur, JNU, Kanhaiya Kumar, Attack