विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2017

श्रीनगर में आतंकवादियों के 3 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्रीनगर के तेंगपोरा (बटमालू) इलाके में आतंकवादियों के तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार कर लिया.

श्रीनगर में आतंकवादियों के 3 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उनके पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है.
श्रीनगर के तेंगपोरा (बटमालू) इलाके की घटना
उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे एक कार से जा रहे थे
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के चलते सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा आए दिन घुसपैठ की कोशिशें होती रही है. पुलिस ने रविवार को श्रीनगर में आतंकवादियों के तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है.

ओडब्ल्यूजी से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई : पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्रीनगर के तेंगपोरा (बटमालू) इलाके में आतंकवादियों के तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों ने कहा, "उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे एक कार से जा रहे थे. इन ओडब्ल्यूजी से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है."
 
ये भी पढ़ें
फारूक अब्दुल्ला के फॉर्मूले पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- हमें जम्मू-कश्मीर को सीरिया नहीं बनाना
फारूक अब्दुल्ला को राहुल गांधी का करारा जवाब, कहा- कश्मीर इज इंडिया, इंडिया इज कश्मीर

ओडब्ल्यूजी आतंकवादियों के लिए छिपने के ठिकाने
ऐसे ओवरग्राउंड वर्कर्स आतंकवादियों के आंख, नाक, कान की तरह काम करते हैं. सुरक्षा बलों के अनुसार ओडब्ल्यूजी आतंकवादियों के लिए छिपने के ठिकाने, हथियार आदि मुहैया कराते हैं और सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं, ताकि आतंकवादियों को सुरक्षा बलों के धरपकड़ और तलाशी अभियानों की सूचना दे सकें.

 वीडियो : कश्मीर पर फारूक के बयान पर विवाद हो गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kashmir, OWG, JK Police, कश्मीर, ओडब्ल्यूजी, जेके पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com