विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2013

घुसपैठ का एक अन्य प्रयास, तीन आतंकवादी मारे गए

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 11 दिनों से आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ के बीच पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने शुक्रवार को मार गिराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 11 दिनों से आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ के बीच पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने शुक्रवार को मार गिराया।

सेना ने एक बयान में बताया है, "शालाबाटो सेक्टर से सटे इलाके में 4 बजे भोर में घुसपैठ का एक और प्रयास किया गया।"

सेना ने आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी और फिर हथियारों से लैस आतंकवादियों को चुनौती दी। सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए।

बयान में कहा गया है कि मारे गए दो आतंकवादियों के शव बरामद हो गए हैं। उनके पास से तीन एके-47 राइफल, चार पिस्टल और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं, जबकि तीसरे आतंकवादी का शव नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ पड़ा है। इलाके में तलाशी का काम अभी भी जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
घुसपैठ का प्रयास, आतंकवादी, सेना, सीमा पर मुठभेड़, पाकिस्तानी घुसपैठ, एलओसी पर मुठभेड़, Army, LoC Encounter, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com