रांची:
झारखंड में एक भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ तीन राजधानी ट्रेनों को ट्रैक पर घंटों रोके रखा। भाजपा विधायक अमित यादव का कहना था कि वह सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक इन ट्रेनों को चलने नहीं देगा।
परकट्टा से इस भाजपा विधायक का कहना है कि इन राजधानी ट्रेनों का परसाबाद में एक स्टॉपेज होना चाहिए। करीब नौ बजे जब रेलवे के अधिकारियों ने विधायक से बात की और आश्वस्त किया कि रेलवे उनकी मांगों पर गौर करेगा तब जाकर विधायक और उनके समर्थक ट्रैक से हटे और ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए जा सकीं।
बताया जा रहा है कि दो ट्रेनें दिल्ली से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली थी और एक दिल्ली से ओडिशा की ओर जाने वाली थी। हावड़ा राजधानी को शरमातंड, सियालदाह राजधानी को परसाबाद और भुवनेश्वर राजधानी को कोडरमा रेलवे स्टेशनों पर रोका गया था।
परकट्टा से इस भाजपा विधायक का कहना है कि इन राजधानी ट्रेनों का परसाबाद में एक स्टॉपेज होना चाहिए। करीब नौ बजे जब रेलवे के अधिकारियों ने विधायक से बात की और आश्वस्त किया कि रेलवे उनकी मांगों पर गौर करेगा तब जाकर विधायक और उनके समर्थक ट्रैक से हटे और ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए जा सकीं।
बताया जा रहा है कि दो ट्रेनें दिल्ली से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली थी और एक दिल्ली से ओडिशा की ओर जाने वाली थी। हावड़ा राजधानी को शरमातंड, सियालदाह राजधानी को परसाबाद और भुवनेश्वर राजधानी को कोडरमा रेलवे स्टेशनों पर रोका गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rajdhani Express Trains Stopped, Jharkhand BJP MLA, Amit Yadav, राजधानी ट्रेनें रोकीं, झारखंड में राजधानी ट्रेनें रोकीं, भाजपा विधायक ने रोकी राजधानी, अमित यादव