विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने वाले बिहार के तीन पुलिसकर्मी निलंबित

बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने वाले बिहार के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
प्रतीकात्मक फोटो
आरा: बिहार में भोजपुर जिले के कोइलवर क्षेत्र के थाना प्रभारी को एक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना भारी पड़ गया. पुलिस प्रशसन ने त्वरित कारवाई करते हुए गुरुवार को थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) क्षत्रनिल सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि कोइलवर थाना प्रभारी संजय शंकर, सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) देवचंद्र सिंह और सिपाही भूषण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि विजयदशमी के मौके पर कोइलवर पूजा समिति सरस्वती कला केंद्र ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में बार-बालाओं के साथ थानेदार की उपस्थिति में पुलिसवालों ने भी जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

इस मामले में पटना क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नैयर हसनैन खान ने विभागीय कार्रवाई का आदेश जिले के एसपी क्षत्रनील सिंह को दिया है. वहीं, आईजी ने कोईलवर थाने के उन कर्मियों को भी चिह्न्ति कर कार्रवाई करने को कहा है, जो इस कार्यक्रम में शामिल थे या फिर कई वर्षो से यहां तैनात हैं. पूरे मामले में आईजी ने एसपी से तीन दिनों में रिपोर्ट की मांग की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, भोजपुर, थाना प्रभारी निलंबित, पुलिसकर्मी निलंबित, पटना, Bihar, Bhojpur, Patna, Policemen Suspended, बार बाला, Bar Girls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com