विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

कार में सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट अनिवार्य होगी, कई नए सेफ्टी फीचर लागू हुए

दुर्घटना से जान जाने की आशंका कम करने के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेफ्टी स्टैण्डर्ड लागू करने के लिए कार निर्माताओं के जरूरी नियम लागू किए जा सकते हैं. देश में सड़क दुर्घटनाओं से मौत के आंकड़े को कम करने के लिए केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले लेने जा रहा है.

कार में सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट अनिवार्य होगी, कई नए सेफ्टी फीचर लागू हुए
कार की हर सीट पर थ्री पॉइंट बेल्ट देना अनिवार्य होगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने वाहन विनिर्माता कंपनियों को कार में बैठने वाले सभी यात्रियों के लिए ‘थ्री-पॉइंट' सीट बेल्ट मुहैया कराना अनिवार्य कर दिया है. जिसमें पीछे की सीट के बीच में बैठे तीसरे यात्री के लिए सीट बेल्ट जरूरी होगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था कार की पिछली सीट में बीच में बैठने वाले यात्री के लिए भी लागू होगी. कार कंपनियों को बीच वाले यात्री के लिए भी थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मुहैया करानी होगी. गडकरी ने कहा, ‘‘मैंने इस प्रावधान वाली फाइल पर कल ही हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत कार विनिर्माताओं को वाहन में बैठने वाले सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है.''

गौरतलब है कि अब तक कार की अगली दोनों सीटों और पीछे की कतार में दो लोगों के लिए ही थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट दी जाती हैं. वहीं पिछली कतार वाली बीच की सीट के लिए सिर्फ टु-पॉइंट सीट बेल्ट ही आते हैं. गडकरी ने कहा कि देशभर में हर साल होने वाली करीब पांच लाख दुर्घटनाओं में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है. दुर्घटना से जान जाने की आशंका कम करने के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेफ्टी स्टैण्डर्ड लागू करने के लिए कार निर्माताओं के जरूरी नियम लागू किए गए हैं. 

कबाड़ और मिट्टी से बना डाली करोड़ों की कीमत वाली Luxury Car, Video देख आप भी खा जाएंगे धोखा

सामन्य तौर पर लैप बेल्ट के मुकाबले थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट्स ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं. खासकर किसी भी दुर्घटना की स्थिति में ये यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराते हैं. हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक मसौदा को मंजूरी दी थी, जिसमें कार निर्माताओं को ऐसे वाहनों में जिसमें 8 यात्री बैठ सकते हैं उनमें कम से कम 6 एयरबैग की पेशकश करने के लिए जरूरी किया गया है. तैयार मसौदे के मुताबिक इंडिपेंडेंट एजेंसी के माध्यम से कार के सेफ्टी फीचर के आधार पर स्टार रेटिंग भी जारी होगी जिससे कि लोगों को जागरूक किया जा सके.

Tesla, Jaguar जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए आई Alfa Romeo की Tonale हाइब्रिड कार, जानें खासियतें

वाहनों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, गाड़ी में खतरनाक सामान की सीमा निर्धारण, वाहन चालक को नींद आने पर अलर्ट सिस्टम, लेन ड्राइविंग वार्निंग सिस्टम और ध्वनि प्रदूषण कम करने की दिशा में भी बड़े फैसले लिए जाएंगे.

भारत मे भी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए इंटरनेशनल लेवल के सेफ्टी नॉर्म लागू हो इस दिशा में सरकार का ताजा मसौदा कारगर साबित हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com