विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

इंदौर में इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक तीन लोगों की मौत 

स्वाइन फ्लू से शुक्रवार को 40 वर्षीय महिला की मौत के बाद यहां मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 3 हो गई है.

इंदौर में इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक तीन लोगों की मौत 
प्रतीकात्मक तस्वीर.
इंदौर: स्वाइन फ्लू से शुक्रवार को 40 वर्षीय महिला की मौत के बाद यहां मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 3 हो गई है. समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला इकाई की प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि नजदीकी महू कस्बे की रहने वाली महिला की इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह इस अस्पताल में गंभीर हालत में 21 अगस्त से भर्ती थीं.

यह भी पढ़ें : गुजरात में स्वाइन फ्लू से 297 की मौत, सरकार ने हाईकोर्ट में कहा, यह महामारी नहीं

VIDEO: गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर 



15 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि
आशा पंडित ने बताया कि स्वाब नमूने की प्रयोगशाला जांच में इस महिला के एच1 एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 23 अगस्त को हुई थी. पंडित ने बताया कि अब तक शहर के अस्पतालों के 15 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई. इनमें से 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें 40 वर्षीय महिला शामिल है, जिसकी आज मौत हुई. आईडीएसपी की प्रभारी अधिकारी ने यह भी बताया कि शहर में डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं. इससे मौजूदा साल में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 पर पहुंच गई है. इनमें से ज्यादातर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस साल शहर में डेंगू से एक भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com