
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के तराल इलाके के बलूच गांव में खोज अभियान चलाया।
आतंकवादी जिस घर में छिपे थे, उसे घेरकर उनसे समर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने सरेंडर करने से इनकार कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का जवाब दिया और मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए।
अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। मुठभेड़ के बाद वहां से तीन एके राइफल और कुछ अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं