
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनाली में एक अमेरिकी पर्यटक के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों नेपाल के नागरिक हैं।
इससे पूर्व बुधवार को पुलिस ने जिस वाहन में एक अमेरिकी महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था, उसका पता लगा लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि पीड़िता के साथ सोमवार की रात को ट्रक पर सवार लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया था। इन लोगों ने महिला को वशिष्ठ से मनाली तक लिफ्ट देने की पेशकश की थी।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक वीके धवन ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे तड़के यहां छोड़ दिया गया और आरोपी उसके मूल्यवान सामान जैसे आईफोन, कैमरा और पैसा लेकर भाग गए। चिकित्सा जांच में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं