विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

सबरीमाला मंदिर पर याचिका दाखिल करने पर धमकियां, वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सबरीमाला मंदिर पर याचिका दाखिल करने पर धमकियां, वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने पर दिल्ली सरकार के वकील को लगातार धमकियां आ रही हैं। हालांकि वकील को पुलिस ने सुरक्षा दे दी है लेकिन अब वकील मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तैयारी कर रहे हैं।

सन 2006 में दाखिल की थी याचिका
दरअसल यंग लायर एसोसिएशन की तरफ से 2006 में सबरीमाला अयप्पा मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रशासन पर सवाल उठाया था कि आखिर मंदिर में इस तरह प्रवेश पर पाबंदी कैसे लगाई जा सकती है।

यंग लायर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धमकी
इसके बाद से ही एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद अहमद खान और उनके साथी रवि प्रकाश गुप्ता को धमकियां आ रही हैं। नौशाद को तो केरल, तमिलनाडु के अलावा विदेशों से भी धमकियां आ रही हैं। यहां तक कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी प्रताड़ित किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलने पर उन्हें सुरक्षा दी है लेकिन शुक्रवार को वकील सुप्रीम कोर्ट में इसकी अर्जी लगाएंगे। नौशाद इस वक्त दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के वकील हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, सबरीमाला मंदिर, यंग लायर एसोसिएशन, महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी, धमकी, याचिका, Kerala, Sabrimala Temple, Young Lawyers Association, Ban On Women In Temple, Threat, Petition
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com