
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में पहली बार आम लोगों के लिए लालकिले को खोल रहे हैं, वही कश्मीर में जबरदस्त आतंकी खतरे के मद्देनजर लोग डरे सहमें हैं। खतरे का आलम यह है कि तीन दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर हाइवे पर दो आतंकी हमले हो चुके है।
यह ही नहीं खबर यह भी है कि आतंकी एक कार को हाईजैक करने के बाद कार बम विस्फोट करने की ताक में हैं तो दूसरी ओर उनके द्वारा विमान को भी हाईजैक करने की योजना बनाई जा चुकी है।
नतीजतन जम्मू-कश्मीर की जनता खौफजदा हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के पास एक कार का अपहरण कर लिया है। कार अपहरण के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि अपहृत कार का उपयोग आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर सकते हैं।
सुरक्षा बलों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थल श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत की गई है कि परिंदा भी पर न मार सके।
हालांकि, खबर है कि केन्द्रीय गृहमंत्रालय से मिली सूचनाओं के बाद राज्य सरकार ने हवाई अड्डों पर खासकर चौकसी को बढ़ाया है ताकि लश्करे तौयबा की उस योजना से निपटा जा सके जिसके तहत वह राज्य में विमानों को अपहृत कर अपने साथियों को छुड़वाने की योजनाओं को अंजाम देना चाहता है।
इन सबके बीच अलगाववादी संगठन 15 अगस्त को बंद का ऐलान कर दिया है, जिससे आम जनता डरकर शायद ही घर से बाहर नहीं निकले और सच कहें तो हर साल की तरह लगता है इस बार भी कश्मीर में तिरंगा सुरक्षाबलों के साये में ही मनाया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं