
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2010 में जो हुआ उसका एक कारण है : महबूबा मुफ्ती
आतंकी बुरहान वानी की हत्या के बाद लोग सड़कों पर बाहर क्यों निकले : मुफ्ती
'केवल पांच फीसदी कश्मीरी हैं, जो हिसा का सहारा ले रहे हैं'
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महबूबा को कुछ कठिन सवालों का सामना करना पड़ा. उनसे पूछा गया कि कैसे वे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ असंगत बल प्रयोग को उचित ठहरा सकती है, जबकि वे जब विपक्ष में थीं, तो साल 2010 में नागरिकों की मौत पर उन्होंने सरकार की आलोचना की थी.
इस पर मुख्यमंत्री ने क्रोधित होते हुए पत्रकार से कहा कि उन्हें दो घटनाओं की तुलना नहीं करनी चाहिए। महबूबा ने कहा, 'आप गलत है. 2010 में जो हुआ उसका एक कारण है. माछिल में एक नकली एनकाउंटर हुआ था. तीन नागरिक मारे गए थे. आज तीन आतंकवादी मारे गए हैं और उसके लिए सरकार को दोषी कैसे ठहराया जा सकता है?'
उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद लोग सड़कों पर बाहर क्यों निकले, जबकि सरकार ने कर्फ्यू लागू कर रखा था.
उन्होंने कहा, 'क्या कोई बच्चा आर्मी कैंप से टॉफी खरीदने गया था? एक 15 साल का लड़का जिसने पुलिस थाने पर हमला किया (दक्षिण कश्मीर में), क्या वह दूध खरीदने गया था? दोनों की तुलना न करें'.
उन्होंने कहा कि गरीब कश्मीरी युवाओं को कुछ निहित स्वार्थों द्वारा ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता ने कहा कि केवल पांच फीसदी कश्मीरी हैं, जो हिसा का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा, '95 फीसदी लोग हिंसा नहीं चाहते. वे शांति चाहते हैं. वे कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत चाहते हैं. हमें उन तक पहुंचना चाहिए'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, सुरक्षा बल, कश्मीर के हालात, राजनाथ सिंह, कश्मीर हिंसा, बुरहान वानी, दूध, टॉफी, Jammu Kashmir, Mehbooba Mufti, Security Forces, Kashmir Situation, Rajnath Singh, Kashmir Violence, Burhan Wani, Milk, Toffee