विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2013

टॉक शो के पैनलिस्ट पोर्न में हैं शामिल : ममता बनर्जी

टॉक शो के पैनलिस्ट पोर्न में हैं शामिल : ममता बनर्जी
गालसी: एक कॉलेज छात्रा से बलात्कार एवं उसकी हत्या को लेकर विपक्ष और बुद्धिजीवियों के एक वर्ग के निशाने पर चल रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय टीवी चैनलों पर उनकी आलोचना करने वाले वार्ताकार (पैनलिस्ट) अश्लीलता में शामिल हैं।

ममता ने कहा, ‘बलात्कार की दो-तीन घटनाएं हुई हैं। लेकिन हर शाम ये लोग अश्लील चर्चा में लग जाते हैं और दिन-प्रतिदिन हमारी मां बहनों का अपमान करते हैं। कुछ चैनल दिवालिए हो गए हैं और वे बंगाल की जनता का अपमान कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वे सही नहीं कर रहे हैं। बच्चे जो चीज नहीं जानते हैं, वे उसे जानने लगते हैं। इस पैनल चर्चा के लिए किन्हें बुलाया जा रहा है? दरअसल उनमें से कई तो अश्लीलता में शामिल हैं। वे सामाजिक कार्यकर्ता होने का दावा करते हैं लेकिन वे वाकई धन के लिए काम कर रहे होते हैं। चर्चा कुछ नहीं, बल्कि मनी शो है।’

ममता बनर्जी ने वादा किया कि बारासात घटना में आरोपियों के खिलाफ एक महीने में आरोपपत्र दायर किया जाएगा और उन्हें मौत की सजा दिए जाने की मांग की जाएगी।

ममता ने आरोप लगाया, ‘एक-दो टीवी चैनल माकपा के प्रभाव में इन घटनाओं को ऐसे पेश कर रहे हैं कि मानो लोग सड़कों पर स्वतंत्र घूम ही नहीं सकते।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉक शो, वार्ताकार, अश्लीलता, ममता बनर्जी, Mamata Banerjee, TV Channels, Pornographic Business
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com