तमिलनाडु के तूतीकोरिन हिंसा का मामला पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, शुक्रवार को सुनवाई

तमिलनाडु के तूतीकोरिन हिंसा का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है.

तमिलनाडु के तूतीकोरिन हिंसा का मामला पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, शुक्रवार को सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के तूतीकोरिन हिंसा का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले की सुनवाई करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट तैयार हो गया है और इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. तमिलनाडु के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि कि NHRC को निर्देश दिया जाए कि वो मौके पर जाकर हिंसा की जांच करे. 

तूतीकोरिन हिंसा: पुलिस फायरिंग में मरने वालों की संख्या 13 हुई, अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सस्पेंड

वकील की मांग है कि NHRC ने डीजीपी और चीफ सेकेट्री से रिपोर्ट मांगी है और उनकी रिपोर्ट से सच बाहर नहीं आएगा. इसके लिए जरूरी है कि NHRC की टीम खुद वहां का दौरा करे. दरअसल स्टर्लिंग प्लांट के विरोध में हुए हंगामे के दौरान पुलिस की फायरिंग से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 70 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.  मामले की सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. 

तमिलनाडु में 'बेगुनाहों की मौत' पर सितारों ने जताया शोक, ट्विटर पर भड़के

बता दें कि स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद कर दिया गया है और  अगले पांच दिनों के लिए  के इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है. वहीं डीएमके ने शुक्रवार को इस पर राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.  साथ ही डीएमके ने तूतीकोरिन हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग नसंहार से की है. 

VIDEO: तूतीकोरिन में फायरिंग से पहले चेतावनी क्यों नहीं दी गई?


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com