विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

इस अंदाज़ में वीरेंद्र सहवाग ने दी सलमान खान को जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर खूब हुई वाहवाही

इस अंदाज़ में वीरेंद्र सहवाग ने दी सलमान खान को जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर खूब हुई वाहवाही
वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट आजकल मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं...
नई दिल्ली: 2016 में शानदार और मजेदार ट्वीट करते हुए किसी ने अगर सबसे ज्यादा लोगों दिल जीता है तो वह है नज़फगढ़ का नवाब वीरेंद्र सहवाग. खासकर लोगों के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग जो मजेदार ट्वीट करते रहते हैं वह लोगों का दिल जीत लेता है. सहवाग के शानदार ट्वीट की वजह से ट्विटर पर सहवाग के फॉलोअर भी बढ़ने लगे हैं.

ट्विटर पर सहवाग के फालोअर 80 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं और हाल में सहवाग ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद भी दिया था. सहवाग एक बार फिर चर्चा में आ गए जब उन्होंने सलमान खान के जन्मदिन पर अपने अंदाज़ में बधाई दी.

वीरेंदर सहवाग लिखा, 'हटा सावन की घटा
किसका बर्थडे है सबको पता. हैप्पी बर्थडे@बीइंग सलमानखान'सहवाग के इस ट्वीट के बाद उनके फॉलोअर्स  कहां चुप बैठने वाले थे. सहवाग के ट्वीट के तुरंत बाद लोग उनके तारीफ करने लग गए. सहवाग का एक फैन राज ने लिखा 'चपाती के साथ खाते सब भाजी हैं, सबसे बेस्ट ट्वीट करने वाला और कोई नहीं अपना वीरू पाजी हैं'
इमरान हुसैन ने सहवाग की तारीफ करते हुए लिखा 'वाह वाह वीरू पाजी. पहले भी दिल पर राज करते थे, आज फिर से बिंदास बर्थडे विश से जीत लिए.' गजेंद्र गोयल ने लिखा 'भाई जी आपके कमेंट और सलमान भाई के 6 पैक का कोई जवाब नहीं है. लव यू बोथ, आप दोनों सुपर हीरो हो' वहीं, नेपाल सिंह से मजाकिया अंदाज में लिखा 'प्यार, इश्क, मोहब्बत, क्रिसमस, न्यू ईयर सब धोखा है... 30 दिसम्बर तक नोट बदल लो अभी भी मौका है..!!'

कुछ दिन पहले रविचंद्रन अश्विन को 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड मिलने के बाद सहवाग ने अश्विन का अपने अंदाज में बधाई देते हुए लिखा था 'आप आलू की सब्जी की तरह हैं, जो हर परिस्थिति में एडजस्ट हो जाते हैं.' अपनी पत्नी आरती के जन्मदिन पर सहवाग ने लिखा था 'सच्चा प्यार और 100 का नोट मुश्किल से मिलता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, सलमान खान, सलमान का जन्मदिन, Virendra Sehwag, Salman Khan, Salman Khan Birthday