विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2020

छात्र ने महज तीन दिनों में पुराने अखबार से तैयार किया ट्रेन मॉडल, रेलवे ने भी की जमकर तारीफ...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे द्वारा बनाया गया ट्रेन का मॉडल खूब वाहवाही बटोर रहा है. खास बात यह है कि लड़के ने कागज और गोंद की मदद से इस मॉडल को सिर्फ तीन दिनों में तैयार किया है.

छात्र ने महज तीन दिनों में पुराने अखबार से तैयार किया ट्रेन मॉडल, रेलवे ने भी की जमकर तारीफ...
रेलवे बच्चे की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुआ और सोशल मीडिया पर बच्चे के मॉडल की फोटो और वीडियो शेयर की है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे द्वारा बनाया गया ट्रेन का मॉडल खूब वाहवाही बटोर रहा है. खास बात यह है कि लड़के ने कागज और गोंद की मदद से इस मॉडल को सिर्फ तीन दिनों में तैयार किया है. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले अद्वैत कृष्णा ने इस मॉडल को बनाया है. भारतीय रेल ने भी इस मॉडल और मॉडल को बनाने वाले छात्र की जमकर तारीफ की है. 12 साल के अद्वैत कृष्णा केरल के तृश्शूर के रहने वाले हैं , जिन्होंने पुराने अखबार की 33 शीट और 10 A4 साइज पेपर शीट से इस मॉडल को तैयार किया है. मॉडल की तारीफ में रेलवे न कहा कि यह हूबहू ट्रेन जैसा ही दिखता है.

रेलवे ने ट्वीट किया " तृश्शूर के रहने वाले 12 साल के अद्वैत कृष्णा की ट्रेन में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए पुराने अखबार से ट्रेन का मॉडल तैयार किया है . हूबहू ट्रेन के जैसा दिखने वाला इनका मॉडल बस तीन दिन में तैयार किया गया है."

रेलवे बच्चे की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुआ और सोशल मीडिया पर बच्चे के मॉडल की फोटो और वीडियो शेयर की है. सोशल मीडिया ने भी बच्चे को जमकर सराहा है. बता दें कि अद्वैत सीएनएन बॉयज़ हाई स्कूल में पढ़ते हैं और उनके पिता स्कल्पटर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com