आमतौर पर जब आप एक डाइनिंग टेबल के बारे में सोचते हैं तो आपकी कल्पना शायद बहुत सीधी और सपाट हो. लेकिन डाइनिंग टेबल को भी कल्पना की मिसाल बनाया जा सकता है. इसका एक उदाहरण सामने आया है. दरअसल नागालैंड के एक मूर्तिकार ने टेबल के ऊपर गांव का एक प्राकृतिक नजारा पेश किया है. लकड़ी के टेबल पर झोपड़ी, पुल और झरने की कलाकारी बनाई है. नागालैंड के मूर्तिकार निंगवोन ज़िंगखाई ने लकड़ी के टेबल पर गांव की ये खूबसूरती पेश की है. टेबल पर उन्होंने नदी, तालाब, झरना, पुल और झोपड़ी बनाई है.
मूर्तिकारी का काम करने वाले जिंगखाई बताते हैं कि उनको इस कलाकृति को पूरा करने में लगभग साल भर का समय लग गया. उन्होंने लकड़ी के एक बड़े टुकड़े से ये डाइनिंग टेबल तैयार किया है.
जिंगखाई की पत्नी ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके पति क्या कर रहे हैं. दरअसल उनकी हमेशा पति से शिकायत रहती थी कि वे क्या करते रहते हैं. जिंगखाई और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है.
मूर्तिकारी के जरिए जिंगखाई अपना घर परिवार चलाते हैं. उन्होंने एक दोस्त से मदद लेकर ये लकड़ी का टुकड़ा खरीदा था और उससे कहा था कि काम पूरा होने पर वे पैसे लौटा देंगे.
जिंगखाई के पड़ोसियों ने बताया कि जब वे उनसे पूछते थे कि वे क्या कर रहे हैं तो जिंगखाई बताते थे कि वे एक डाइनिंग पर अपनी कल्पनाओं को पूरा कर रहे हैं. ये सब सुनकर उनका मजाक ही उड़ाया करते थे. लेकिन आज सब को यकीन हो गया कि उन्होंने जो सोचा वो कर दिखाया.
जिंगखाई ने बताया कि उन्होंने इस कल्पना को पूरा करने में एक लाख 70 हजार रुपये की राशि खर्च की है. वे इस कलाकृति को 20 लाख रुपये में बेचना चाहते हैं. उनका कहना है कि इसके पीछे उनकी बहुत मेहनत और समय लगा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं