अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए कर्नाटक के आबकारी मंत्री सतीश जर्कीहोली ने शनिवार की रात सैकड़ों लोगों के साथ यहां एक शवदाह गृह में बिताई।
मंत्री ने शनिवार को भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर बैंकुठ धाम में रात बिताई। बैंकुठ धाम पहले एक श्मशान घाट था पर अब इसे एक शवदाह गृह बना दिया गया है। बेलगावी नगर निगम के इस शवदाह गृह में जर्कीहोली और सैकड़ों अन्य लोगों ने रात का खाना भी खाया। उन्होंने अंधविश्वास खत्म करने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया।
राज्य विधानसभा में अंधविश्वास निरोधक विधेयक लाने में अहम भूमिका निभाने वाले जर्कीहोली ने कहा कि वह इस मिथक को तोड़ना चाहते हैं कि श्मशान घाट या शवदाह गृह जैसी जगहों पर भूत रहते हैं।
उन्होंने कहा, 'शवदाह गृह में रात बिताकर पहले तो मैं इस मिथक को तोड़ना चाहता था कि श्मशान जैसी जगहों पर भूत रहते हैं और दूसरे यह कि मैं इससे जुड़े खौफ को खत्म करना चाहता हूं। दरअसल, श्मशान घाट पवित्र जगह होती हैं।' मंत्री ने कहा कि वह सत्ता गंवा देने के बाद भी अंधविश्वास के खिलाफ अपना मिशन जारी रखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं