विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2019

प्रियंका गांधी के साथ 'धक्कामुक्की' के बाद आया कांग्रेस का बयान, 'यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग'

कांग्रेस ने लखनऊ में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ पुलिस द्वारा 'धक्कामुक्की' किए जाने और राज्य में गुंडाराज होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

प्रियंका गांधी के साथ 'धक्कामुक्की' के बाद आया कांग्रेस का बयान, 'यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग'
कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस ने राज्य में गुंडाराज होने का लगाया आरोप
कांग्रेस ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस की 'धक्कामुक्की'
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने लखनऊ में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ पुलिस द्वारा 'धक्कामुक्की' किए जाने और राज्य में गुंडाराज होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यह भी कहा कि प्रियंका के साथ पुलिस ने जो व्यवहार किया है उसकी जांच भी होनी चाहिए. उधर, प्रियंका के कार्यालय ने इस मामले में सीआरपीएफ के महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले का संज्ञान लेने और कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.


दरअसल, गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, उनके आसपास सीआरपीएफ जवानों का सुरक्षा घेरा होता है. सुष्मिता ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने देखा कि लखनऊ में क्या हुआ. प्रियंका गांधी जी किसी भी जिम्मेदार विपक्षी नेता की तरह उन लोगों से मिलने जा रही थीं, जिन्होंने पुलिस के उत्पीड़न का सामना किया है. जब वह पूर्व पुलिस अधिकारी दारापुरी से मिलने जा रही थीं तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.'

उन्होंने दावा किया, 'उनकी कार इस तरह से रोका गया कि प्रियंका जी का वाहन दुर्घनाग्रस्त हो जाता. उन्होंने रोकने का कारण पूछा. मेरा मानना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका जी के जीवन को जोखिम में डालने का काम किया. राज्य की पुलिस ने प्रियंका के साथ धक्कामुक्की की. महिला पुलिस कर्मचारी ने उनके गले पर हाथ लगाया. बाद में जब प्रियंका गांधी दोपहिया वाहन से आगे बढ़ी तो पुलिस ने उन्हें फिर रोक लिया.' कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया, 'मैं अजय बिष्ट जी से पूछना चाहती हूं कि क्या वह उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चला रहे हैं? क्या दो लोगों का दोपहिया वाहन पर जाना भी धारा 144 का उल्लंघन है? क्या उत्तर प्रदेश में बनाना रिपब्लिक चल रहा है?'

उन्होंने कहा, 'इस मामले की जांच होनी चाहिए. अब यह अच्छी तरह समझा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में आम लोगों के साथ क्या हो रहा है.' सुष्मिता देव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में 18 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं और इनमें भी 12 लोगों की मौत गोली लगने से हुई है. अजय बिष्ट (योगी) को शर्म आनी चहिये. यह सरकार बर्खास्त की जाए और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगे.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ी है जो उत्पीड़न के बावजूद आवाज उठा रहे हैं. 

VIDEO: प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर लगाया आरोप, कहा- मेरा गला दबाया और धकेला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com