विज्ञापन
This Article is From May 07, 2020

देश के 180 जिलों में बीते 7 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं, मरीजों की रिकवरी रेट 28.83%

देश में जारी कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े कुछ राहत देने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे से कोरोना का कोई नया मामला नहीं सामने नहीं आया है. वहीं, 180 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है.

देश के 180 जिलों में बीते 7 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं, मरीजों की रिकवरी रेट 28.83%
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े कुछ राहत देने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे से कोरोना का कोई नया मामला नहीं सामने नहीं आया है. वहीं, 180 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है. फिलहाल भारत में कोरोना से मृत्युदर 3.3% और रिकवरी रेट 28.83 % है साथ ही 4.8 % मरीज ICU में हैं. देश में 1.1% मरीज वेन्टीलेटर्स पर हैं और 3.3 % लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सरकार की तरफ से जारी रिपोर्टे के अनुसार देश मे टेस्टिंग की क्षमता 95000 रोज़ाना की है. अभी 327 सरकारी और 118 निजी लैब में इसकी जांच हो रही है.

जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं वो हैं अंडमान और निकोबार आइसलैंड, अरुणाचल प्रदेश, छतीसगढ़, गोवा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, लद्दाख, लक्षदीप तथा मणिपुर. जबकि दमन दीव, सिक्किम, नागालैंड, नागालैंड और लक्षदीप में अभी तक कोई केस नही आया है.

रिपोर्ट के अनुसार देश मे इस समय 130 हॉटस्पॉट जिले हैं. साथ ही 284 नॉन हॉटस्पॉट जिले हैं और 319 जिला संक्रमण मुक्त है. इस समय 821 कोविड अस्पताल हैं जिसमें 1,50,059 बेड्स हैं. आइसोलेशन बेड्स की संख्या 1,32,219 है. जबकि 17,840 ICU बेड्स हैं. 1,898 कोविड हेल्थ सेंटर हैं, जहां पर 1,19,109 बेड्स हैं. 1,09,286 आइसोलेशन बेड्स हैं और 9,823 आईसीयू बेड्स हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 7569 क्वारन्टीन सेंटर्स हैं. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि 29.06 लाख पीपीई और 62.77 लाख N-95 मास्क राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से दिए जा चुके हैं.

बता दें कि देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52952 हो गई है. बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3561 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 89 की मौत हुई. अब तक कुल 15267 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 28.83% रिकवरी रेट है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक रहेगा. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं. बता दें कि देश में कोरोनावायरस से अबतक 1783 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 15 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com