विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

शशि थरूर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

शशि थरूर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे
शशि थरूर (फाइल फोटो)
जयपुर: कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो उम्मीद जगाई थी और जो उन्होंने हासिल किया है, उसमें काफी अंतर है।

थरूर ने सोमवार को जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की वाकपटुता और वास्तविकता में बहुत दूरियां है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई डॉक्टर किसी बीमारी का पता लगा कर उसे ठीक करने के लिए सही दवा को पर्ची पर लिखकर उसका ईलाज नहीं करे तो उसका का कोई मतलब नहीं होता।

थरूर ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि समस्या पाकिस्तान की अंदरूनी है और उसका समाधान तब निकल सकता है जब वहां नागरिक ताकत में वृद्धि हो और सेना की ताकत में कमी आए।

उन्होंने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां सेना देश की है, जबकि पाकिस्तान सेना का देश है। भारत में कोई भी सेना में भर्ती होता है अपने देश की रक्षा करने के लिए, लेकिन पाकिस्तान में लोग सेना में भर्ती होते हैं देश को चलाने के लिए।

पाकिस्तान में सेना देश को चलाती है। जब सेना अधिकृत तौर पर शासन करती है, उसके अलावा भी जब वहां नागरिक सरकार होती है तब भी पर्दे के पीछे से सेना ही शासन चलाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, शशि थरूर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, PM Modi, Rhetoric And Reality, Shashi Tharoor, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com