विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

दुनिया में कहीं भी सुरक्षित आतंकी ठिकाने की इजाजत नहीं दी जा सकती: जेम्स मैटिस

ट्रंप के के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है कि अमेरिका का कोई मंत्री भारत आया है

दुनिया में कहीं भी सुरक्षित आतंकी ठिकाने की इजाजत नहीं दी जा सकती: जेम्स मैटिस
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अपने अमेरिकी समकक्ष जेम्स मैटिस के साथ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री ने भारत को दिया भरोसा
निर्मला सीतारमण और मैटिस ने आतंकवाद पर विस्तार से की चर्चा
भारत और अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर दिया ज़ोर
नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने भरोसा दिलाया कि दुनिया में कहीं भी सुरक्षित आतंकवादी ठिकाने होने कि इजाज़त नहीं दी जा सकती है. जेम्स मैटिस ने भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात की और दोनों देशों ने एक साझा बयान जारी किया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मैटिस से कहा कि वह जब पाकिस्तान जाएं तो उन्हें सुरक्षित आतंकवादी ठिकानों पर बातचीत करनी चाहिए. दोनों ने आतंकवाद पर विस्तार से चर्चा की है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के रक्षा मंत्री से कहा कि जो ताकतें पाकिस्तान में पलती हैं, वह न्यूयॉर्क और मुंबई को दहलाने की ज़िम्मेदार हैं. जो देश आतंकवाद को सरकारी नीति के रूप में लेते हैं, उन्हें आतंकी ढांचे को ख़त्म करना चाहिए.
 मैटिस ने कहा कि कहीं भी सुरक्षित आतंकी ठिकाने होने की इजाज़त नहीं दी जा सकती. इसको ख़त्म करने में हम भारत के साथ मिलकर काम करेंगे. हम रक्षा क्षेत्र से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकें भारत के साथ साझा करेंगे.

यह भी पढ़ें : भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण, राजदूत की नियुक्ति को प्राथमिकता दे ट्रंप सरकार : अमेरिकी सांसद

भारत और अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया है. इसके तहत अब दोनों देशों के बीच साझा सैन्य अभ्यास बढ़ाए जाएंगे और रक्षा तकनीक के हस्तानांतरण में भी तेज़ी लाई जाएगी. दोनों नेताओं ने दक्षिण चीन सागर में नेविगेशन की आज़ादी पर खासा ज़ोर दिया. गौरतलब है कि चीन इसका विरोधी रहा है. गौरतलब है कि ट्रंप के के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है कि अमेरिका का कोई मंत्री भारत आया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मुलाकत करेंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस के भारत दौरे से अहम रक्षा समझौते पर मुहर लग सकती है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

VIDEO:  इंदिरा गांधी के बाद देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण

वहीं, मैटिस के भारत दौरे के संबंध में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के हवाले से कहा गया है कि मैटिस का भारत दौरा दोनों देशों के लिए बेहद अहम और प्रभावशाली होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com