विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

मुंबई में हुआ ‘रेडियो फॉर चाइल्ड अवॉर्ड’ के दूसरे संस्करण का आयोजन, माधुरी दीक्षित ने किया पुरस्कार वितरित

यूनिसेफ इंडिया ने ऑल इंडिया रेडियो और भारत के रेडियो ऑपरेटर (एआरआईआई) के साथ मिलकर आज मुंबई में रेडियो फॉर चाइल्ड अवॉर्ड के दूसरे संस्करण की मेजबानी की.

मुंबई  में हुआ ‘रेडियो फॉर चाइल्ड अवॉर्ड’ के दूसरे संस्करण का आयोजन, माधुरी दीक्षित ने किया पुरस्कार वितरित
पुरस्‍कार वितरित करती अभिनेत्री माधुरी दीक्षित
मुंबई: यूनिसेफ इंडिया ने ऑल इंडिया रेडियो और भारत के रेडियो ऑपरेटर (एआरआईआई) के साथ मिलकर शनिवार को मुंबई में रेडियो फॉर चाइल्ड अवॉर्ड के दूसरे संस्करण की मेजबानी की. यह स्पेशल प्रोग्राम नियमित टीकाकरण और हिंसा के खात्मे (महिलाओं और बच्चों के खिलाफ) के मुद्दे पर रचनात्मक और अभिनव को पहचानने के लिए आयोजित किया गया. इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के ओएसडी राजीव कुमार शुक्ला, के.जी सुरेश, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर जनरल, श्रीमती अनुराधा प्रसाद, भारत के रेडियो संचालक संघ के अध्यक्ष (एआरओआई) और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस (आरआईएल) के ग्रुप हेड श्रोहित बंसल मौजूद थे.

यूनिसेफ, आकाशवाणी और एआरओआई वर्ष 2014 से ही निजी एफएम और ऑल इंडिया रेडियो जर्नलिस्टों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशालाओं का संचालन करते आ रहे हैं. इस संचालन से उनको सार्थक संदेश, अपील करने वाले रेडियो जिंगल, किसी विषय पर टॉक शो, बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां, नियमित टीकाकरण और हिंसा के अंत जैसे मुद्दे को इकट्ठा करने में मदद मिलती है. बच्चों के लिए स्वास्थ्य संदेश के रचनात्मक प्रसार में रेडियो पत्रकारों के योगदान को पहचानने के लिए  रेडियो फॉर चाइल्ड पुरस्कार की परिकल्पना की गई थी. इसका पहला संस्करण 2015 में आयोजित किया गया था. इस प्रतिष्ठित पुरस्कारों के दूसरे संस्करण में अवॉर्डस को कुल छः श्रेणियों में बांटा गया था. बेस्ट पीएसए, बेस्ट जिंगल, बेस्ट आरजे लिंक, बेस्ट क्रिएटिव कैम्पेन, मिशन इंद्रधनुष बेस्ट रेडियो स्पॉट अवार्ड और बेस्ट मेसर्स क्लैरिटी पुरस्कार. 

यह भी पढ़ें - माधुरी दीक्षित को पसंद आया दीपिका पादुकोण का 'घूमर' अंदाज, तारीफ में कहा ये...

इन पुरस्कारों को माधुरी दीक्षित ने वितरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं इन अवॉर्ड्स को देकर काफी खुश हूं, जो विभिन्न समुदायों में प्रतिरक्षण के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने में जोरदार योगदान दे रहे हैं. मैं इस पुरस्कार के सभी प्रतिभागियों को बधाई देती हूं.’

 रेडियो फॉर बाल पुरस्कार के दूसरे संस्करण के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
आरआई-एआई पर सर्वश्रेष्ठ पीएसए के लिए विजेता 
शालिनी मित्तल एयर दिल्ली (काला टिका नज़र) 

अंत हिंसा-एआई पर सर्वश्रेष्ठ पीएसए के लिए 
यूनुस खान एयर मुंबई (जादू)

सर्वश्रेष्ठ रेडियो जिंगल के लिए विजेता:
रेडियो भुवनेश्वर ओडिशा से गौर और आरजे केपी (शिक्षा ओ अनुसन्धान) 

ईवी-एयर पर सर्वश्रेष्ठ रेडियो जिंगल के लिए विजेता है:
उमाश मेहता एयर मुंबई (जमूरा)

आरआई-एआईआर पर सर्वश्रेष्ठ रेडियो स्पॉट के लिए विजेता है:
संजय गोस्वामी एआईआर गुवाहाटी (असम फॉर चाइल्ड)

ईवी-एयर पर सर्वश्रेष्ठ रेडियो स्पॉट का विजेता है:
नम्रता फालके एयर औरंगाबाद, महाराष्ट्र (ड्रंकेट)

आरआई-एआईआर पर सर्वश्रेष्ठ आरजे लिंक के लिए विजेता है:
 ए.के. तिवारी, एआईआर पूर्णिया, बिहार (बढ़ते कदम-एनएम पुष्पा)

ईवी-एयर पर सर्वश्रेष्ठ आरजे
अपीजे सत्या यूनिवर्सिटी, सोहना हरियाणा (साइबर एब्यूज स्टॉप इट)

VIDEO - हॉस्टल में खरीदें रेडियो

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com