
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को चाहने वालो की आज भी कमी नही है. एक्ट्रेस आज भले ही फिल्मों में कम दिखती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. 90 के दशक में उनकी खूबसूरती की तूती बोलती थी और फैंस के साथ-साथ कई एक्टर्स भी उन पर फिदा थे, लेकिन माधुरी ने सबको छोड़ डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी रचाई और आज वह दो बच्चों की मां हैं. जब माधुरी का करियर पीक पर था, तब एक्ट्रेस का यह फैन उनका बड़ा दिवाना था और एक्ट्रेस के प्यार में उसने इस फिल्म को 73 बार देखा था.
कौन है माधुरी का दीक्षित का ये दीवाना?
माधुरी दीक्षित का यह फैन कोई ऐरा-गैरा इंसान नहीं बल्कि देश के सबसे पॉपुलर चित्रकार एम.एफ हुसैन थे. इन्होंने माधुरी दीक्षित की वजह से फिल्म हम आपके हैं कौन को 73 बार देखा था. चित्रकार बाबू माधुरी के इतने बड़े दिवाने हो गए थे कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ फिल्म गजगामिनी तक बना डाली थी. हुसैन ने कई फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया था. जब पहली बार उन्होंने माधुरी दीक्षित को एक फिल्म में देखा तो देखते ही रह गए. माधुरी की खूबसूरती उन पर इस कदर हावी हो गई कि वह उनकी फिल्म देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर देते थे.
किस फिल्म में देखा था पहली बार
फिल्म हम आपके हैं कौन ही वो फिल्म है, जिसमें हुसैन ने माधुरी को पहली बार देखा था. उन्होंने इस फिल्म को 73 बार देखा और माधुरी के साथ फिल्म बनाने का मन बना लिया था. फिल्म गजगामिनी में उन्होंने माधुरी दीक्षित को लीड एक्ट्रेस बनाया और फिल्म को खुद डायरेक्ट किया. इस फिल्म को उन्होंने कामना चंद्रा के साथ मिलकर लिखा था. माधुरी के साथ-साथ फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी भी थे, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. बता दें, एम एफ हुसैन का 9 जून 2011 को 95 साल की उम्र में निधन हो गया था. माधुरी दीक्षित आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं, उन्हें पिछली बार फिल्म भूल भुलैया 3 में मंजुलिका के रोल में देखा गया था. फिलहाल एक्ट्रेस के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं