जब्त मादक पदार्थों के निपटारे पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल

जब्त मादक पदार्थों के निपटारे पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल

नई दिल्ली:

जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्र्वाई पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह कैसे पता चलेगा कि जो नष्ट किया गया वह मादक पदार्थ ही था, कुछ और नहीं। यह बेहद गंभीर और चिंता का विषय है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मादक पदार्थों को लेकर हालात बेहद खराब हैं। सरकारी रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। खबर आती है कि 50 करोड़ की हेरोइन जब्त हुई, लेकिन वह हेरोइन जाती कहां है? हमारे पिछले अनुभव बताते हैं कि अफसर भी मादक पदार्थों की गड़बड़ी में शामिल रहते हैं। अगर ऐसा है तो इससे बुरा नहीं हो सकता।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल कर बताएं कि दिल्ली में मादक पदार्थों को जब्त करने के बाद क्या किया जाता है, और किस प्रणाली के तहत उन्हें नष्ट किया जाता है। कोर्ट ने संकेत दिया कि इस मामले में निचली अदालतों और हाइकोर्ट को निगरानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।