विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2020

PM गरीब कल्याण अन्न योजना बंद होने का गरीब तबके पर असर, रोजगार जाने के बाद से लोगों के पास नहीं है पैसे

लक्ष्मीदेवी ने एनडीटीवी को बताया, "इस योजना के खत्म होे से बहुत असर पड़ेगा, हमारे यहां कमाने वाला कोई नहीं है, परेशानी बहुत है, जो राशन मिलता है उसी से घर चलता, मेरे बच्चे खाते पीते हैं, अभी 6 बच्चे हैं, क्या करूं, उन्हें कैसे खिलाऊं?"

PM गरीब कल्याण अन्न योजना बंद होने का गरीब तबके पर असर, रोजगार जाने के बाद से लोगों के पास नहीं है पैसे
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली/मुंबई:

लॉकडाउन के समय केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की शुरुआत की गई थी जिसके तहत लोगों को मिलने वाले अनाज के साथ ही प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और मिल रहा था.. लेकिन इस योजना को नवंबर में खत्म कर दिया गया जिसका असर करोड़ों लोगों पर पड़ रहा है.

मुम्बई की सड़कों पर फल बेचने वाली लक्ष्मीदेवी अपने घर में कमाने वाली अकेली सदस्य हैं.. पति का कुछ साल पहले निधन हो गया.. घर में छोटी बेटियां हैं जिन्हें वो पढा रही हैं..लॉकडाउन के समय इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.. केंद्र सरकार की ओर से उस समय जारी किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) से मिलने वाले अनाज से थोड़ी राहत मिल जाती थी, लेकिन अब उसे बंद कर दिया गया है.  जिसके वजह से इनकी परेशानी बढ़ गई है

लक्ष्मीदेवी ने एनडीटीवी को बताया, "इस योजना के खत्म होे से बहुत असर पड़ेगा, हमारे यहां कमाने वाला कोई नहीं है, परेशानी बहुत है, जो राशन मिलता है उसी से घर चलता, मेरे बच्चे खाते पीते हैं, अभी 6 बच्चे हैं, क्या करूं, उन्हें कैसे खिलाऊं?"

वहीं मुंबई की पिंकी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.. पिछले साल पिता की मौत हो गई.. एक बड़ा भाई काम कर रहा है और कर्ज लेकर घर चला रहा है.. पिंकी इस साल कक्षा 12 में पढ़ने वाली थीं, लेकिन पैसे नहीं होने के वजह से इन्हें पढ़ाई छोड़ना पड़ा... केंद्रीय योजना से मिलने वाले अनाज से कुछ राहत मिलता था वो भी अब खत्म हो गया है.

केंद्र सरकार की ओर से जारी इस योजना से करोड़ों लोगों को राहत मिल रहा था, लेकिन अब लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल या गेहूं और हर एक परिवार को 1 किलो चना हर महीने मुफ्त दिया जा रहा था. जून महीने में इस योजना को नवंबर महीने तक बढ़ा दिया गया था. महाराष्ट्र में 1.61 करोड़ राशन कार्ड धारक मौजूद हैं, 52,437 फेयर प्राइस दुकान. केवल महाराष्ट्र में 7 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से फायदा हुआ.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व फ़ूड कमिश्नर एनसी सक्सेना ने भी माना कि केंद्र सरकार के इस योजना की अवधि को बढाने की ज़रूरत है. एनसी सक्सेना ने एनडीटीवी को बताया, "इस योजना को करीब 1 साल के लिए जारी रखना चाहिए. फ़ूड स्टॉक में हमारे पास जरूरत से ज़्यादा अनाज पड़ा है, जिसे चूहे का रहे हैं, ऐसे में इन्हें ज़रूरतमंद लोगों में बांटा जाना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोलकाता रेप-हत्या केस: सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में ट्रेनी डॉक्टर, भूख हड़ताल शुरू
PM गरीब कल्याण अन्न योजना बंद होने का गरीब तबके पर असर, रोजगार जाने के बाद से लोगों के पास नहीं है पैसे
'कोर्ट को ऐसे गुमराह नहीं कर सकते': जानें क्यों मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को लगाई फटकार
Next Article
'कोर्ट को ऐसे गुमराह नहीं कर सकते': जानें क्यों मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को लगाई फटकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com