विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2017

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद पूरी तरह बेतुका : शशि थरूर

22वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिव्यक्ति की आजादी विषय पर चर्चा, कहा- किसी को भी यह कहने का हक नहीं है कि किसी फिल्म या किताब में क्या होना चाहिए, क्या नहीं होना चाहिए

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद पूरी तरह बेतुका : शशि थरूर
शशि थरूर (फाइल फोटो).
तिरूवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को कहा कि हिंदी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद ‘‘पूरी तरह बेतुका’’ है.

थरूर ने यहां चल रहे 22वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ विषय पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि किसी को भी यह कहने का हक नहीं है कि किसी फिल्म या किताब में क्या होना चाहिए, क्या नहीं होना चाहिए.

स्थानीय सांसद ने कहा, ‘‘ ‘पद्मावती’ को लेकर पूरा विवाद बेतुका है. हम ऐसे समय में हैं जहां आहत होने का दावा करने वाले लोग हावी हैं.’’ चर्चा में हिस्सा ले रहीं मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने कहा कि आजादी के विचार, खासकर रचनात्मक कलाकारों की आजादी के विचार, को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता.

VIDEO : परीक्षा में पद्मावती पर सवाल

सेन ने कहा, ‘‘हम भय के दौर में जी रहे हैं और हर किसी की आजादी को चुनौती दी जा रही है. तानाशाही ऐसे ही शुरू होती है.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com