केंद्र सरकार ने विदेश में रहने वाले कुछ श्रेणी के लोगों को भारत आने की अनुमति दी

कोविड-19 महामारी के चलते विदेश से आने वाले लोगों पर लगी पाबंदी के बीच भारत सरकार ने शुक्रवार को ओसीआई कार्ड धारकों समेत कुछ श्रेणी के लोगों को भारत में प्रवेश की अनुमति दी.

केंद्र सरकार ने विदेश में रहने वाले कुछ श्रेणी के लोगों को भारत आने की अनुमति दी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

कोविड-19 महामारी के चलते विदेश से आने वाले लोगों पर लगी पाबंदी के बीच भारत सरकार ने शुक्रवार को ओसीआई कार्ड धारकों समेत कुछ श्रेणी के लोगों को भारत में प्रवेश की अनुमति दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत में प्रवेश करने की अनुमति पाने वाले लोगों में विवाहित जोड़े हैं जहां पति या पत्नी में से किसी एक के पास ओसीआई कार्ड है और दूसरा भारतीय नागरिक है.

इसके अलावा उन छात्रों को प्रवेश की अनुमति दी गई है जिनके पास ओसीआई कार्ड है और उनके माता या पिता में से किसी एक के पास ओसीआई कार्ड है या वह भारत के नागरिक हैं. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश में रहने वाले कुछ लोगों को भारत में प्रवेश की अनुमति दी है जिसमें ओसीआई कार्ड धारक और वे नाबालिग शामिल हैं जिनके पास ओसीआई कार्ड है और जिनके माता पिता भारत के नागरिक हैं. 
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com