
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की सहमति के बाद सोमवार को 50 लोगों को जीवन रक्षा पदक देने का ऐलान किया है। जीवन रक्षा पदक श्रृंखला 2015 पुरस्कार पाने वाले 50 लोगों में से तीन को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा। नौ लोगों को उत्तम जीवन रक्षा पदक दिए जाएंगे। जबकि 38 को जीवन रक्षा पदक से नवाजा जाएगा। नौ वीरों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है।
तीन को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक
तीन सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक पाने वालों में केरल के उल्लास उन्नीकृष्णन, मध्य प्रदेश के मुन्ना उर्फ रामदर्स सिसोदिया और उत्तर प्रदेश के अंकित कुमार मिश्रा शामिल हैं। इन तीनों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है।
तीन श्रेणियों में पुरस्कार
जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार मानव जीवन की रक्षा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले वीरों को दिए जाते हैं। यह पुरस्कार सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक की श्रेणियों में दिए जाते हैं। पुरस्कार के तहत पदक, गृह मंत्री का दस्तखत किया हुआ प्रमाणपत्र और एकमुश्त नकद राशि दी जाती है। राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करती हैं।
तीन को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक
तीन सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक पाने वालों में केरल के उल्लास उन्नीकृष्णन, मध्य प्रदेश के मुन्ना उर्फ रामदर्स सिसोदिया और उत्तर प्रदेश के अंकित कुमार मिश्रा शामिल हैं। इन तीनों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है।
तीन श्रेणियों में पुरस्कार
जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार मानव जीवन की रक्षा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले वीरों को दिए जाते हैं। यह पुरस्कार सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक की श्रेणियों में दिए जाते हैं। पुरस्कार के तहत पदक, गृह मंत्री का दस्तखत किया हुआ प्रमाणपत्र और एकमुश्त नकद राशि दी जाती है। राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्र सरकार, जीवन रक्षा पदक, नौ को मरणोपरांत सम्मान, 50 को पदक, Central Goverment, Life Saving Medal, Nine Posthumous Honor, 50 Medals