विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2016

भाजपा जम्मू-कश्मीर में शासन के लिए प्रतिबद्ध, महबूबा के कल दिल्ली आने की संभावना

भाजपा जम्मू-कश्मीर में शासन के लिए प्रतिबद्ध, महबूबा के कल दिल्ली आने की संभावना
महबूबा मुफ्ती और अमित शाह (फाइल फोटो)
श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर गतिरोध कायम रहने के बीच भाजपा ने रविवार को कहा कि वह राज्य में शासन के एजेंडे पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के पांच दिनों में सोमवार को दूसरी बार दिल्ली की यात्रा करने की संभावना है।

सरकार गठन पर बने गतिरोध के बारे में ‘गलतफहमियों’ को दूर करने के लिए महबूबा के आने वाले दिनों में वरिष्ठ पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाने की भी संभावना है।

बैठक में जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर नहीं हुई चर्चा
दिल्ली में रविवार को संपन्न भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में हालांकि जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई लेकिन वरिष्ठ पार्टी नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव में जम्मू कश्मीर में ‘शासन के एजेंडा’ के संबंध में पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है।

महबूबा पीडीपी नेताओं के साथ करेंगी बैठक
जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के मुद्दे पर जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक शासन के एजेंडे का सवाल है, हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’ उधर श्रीनगर में, पीडीपी सूत्रों ने कहा कि महबूबा के कल दिल्ली जाने की संभावना है। सूत्रों ने यह भी कहा कि पीडीपी अध्यक्ष के अगले कुछ दिनों में वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करने की संभावना है ताकि उन्हें सरकार गठन के संबंध में पिछले हफ्ते के घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया जा सके।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, सरकार का गठन, भाजपा, पीडीपी, अरुण जेटली, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती, Jammu-Kashmir, Jammu-Kashmir Government Formation, BJP, PDP, Arun Jaitely, Mahbooba Mufti