विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2012

बाल ठाकरे की हालत को लेकर चव्हाण की कानून-व्यवस्था पर लगातार नजर

बाल ठाकरे की हालत को लेकर चव्हाण की कानून-व्यवस्था पर लगातार नजर
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर राज्य में कानून-व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, बुधवार रात चव्हाण ने मुख्य सचिव और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। गुरुवार सुबह से वह लगातार शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोई भी कार्यक्रम हाथ में नहीं लिया है।

इस बीच, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बाल ठाकरे फिलहाल जीवन रक्षक प्रणाली पर नहीं हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कल रात जीवन रक्षक प्रणाली की जरूरत पड़ी थी, लेकिन आज उसकी जरूरत नहीं रही। उधर, अब तक बाल ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में कोई बुलेटिन नहीं जारी किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bal Thackeray, Shiv Sena, बाल ठाकरे, शिवसेना, पृथ्वीराज चव्हाण, Prithviraj Chavan