विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2017

श्रीनगर में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर शहीद

आतंकियों ने शाम करीब 5:50 बजे श्रीनगर में पंथ चौक बाईपास के पास सीआरपीएफ की गाड़ी पर फायरिंग की.

श्रीनगर में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर शहीद
श्रीनगर में पंथ बाईपास के पास आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर फायरिंग की
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंथ चौक बाईपास के पास आतंकियों ने CRPF वाहन पर की फायरिंग
अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया
आतंकियों की धड़पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार शाम को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए.

सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया, 'हमारी गाड़ी पर फायरिंग की गई. इसमें एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और हमारे दो अन्य कर्मी जख्मी हुए हैं. हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है.' शहीद हुए सब-इंस्पेक्टर का नाम साहब शुक्ला है.

बताया जाता है कि आतंकियों ने शाम करीब 5:50 बजे पंथ चौक बाईपास के पास सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. इस घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकियों की धड़पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि आतंकी एक स्कूल में जा छिपे हैं. स्कूल को चारों ओर से सीआरपीएफ ने घेर रखा है. वहां रुक रुक कर फायरिंग जारी है. सूत्रों के मुताबिक संभवत: तीन आतंकवादी स्कूल में छिपे हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: