कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया

कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया

अशांत कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी

खास बातें

  • सुबह के वक्‍त पुलिस स्टेशन पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया.
  • आतंकियों ने ग्रेनेड, बंदूकों से पुलवामा पुलिस स्टेशन पर हमला किया.
  • आतंकवादियों ने नेता के आवासीय गार्ड से हथियार भी छीन लिया.
श्रीनगर:

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार सुबह एक पुलिस स्टेशन पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड और स्वचालित बंदूकों से पुलवामा पुलिस स्टेशन पर हमला बोला.

उन्होंने बताया, "आतंकवादियों के हमला करने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. फिलहाल हम आगे की जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं."

अधिकारी ने बताया, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के डी.एच. पोरा गांव में क्षेत्रीय नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के ब्लॉक अध्यक्ष के आवासीय गार्ड से हथियार भी छीन लिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com