श्रीनगर:
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सात जवान घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने सोमवार रात बीएसएफ के जवानों को ले जा रहे वाहन पर श्रीनगर से 14 किलोमीटर दूर पामपुर कस्बे में हमला किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पामपुर कस्बे में सोमवार रात हुए हमले में बीएसएफ के सात जवान घायल हो गए। सभी घायलों को बदामी बाग छावनी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
बीएसएफ जवानों पर यह हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को होने वाली जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा की पूर्व संध्या पर हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू एवं कश्मीर, पुलवामा, सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ, Jammu Kashmir, Pulwama, Border Security Force, BSF