
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादी हमला
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंत्री नईम बाल-बाल बचे, ड्राइवर घायल
आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला
हमले में 8 सीआरपीएफ जवान और 2 पुलिसवाले घायल
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद पाक सेना ने आतंकी सरगनाओं को सुरक्षित जगह भेजा : सूत्र
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खबर है कि ग्रेनेड हमला 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ. हमले में तीन लोग मारे गए. जम्मू-कश्मीर के लोक निर्माण मंत्री अख्तर इस हमले में बाल-बाल बच गए.
जम्मू : अरनिया में पाकिस्तानी गोलाबारी से 1 महिला की मौत, 6 घायल, रिहायशी इलाके बन रहे निशाना
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के मंत्री नईम अख्तर एक योजना का शुभारंभ करने पहुंचे हुए थे. इसके बाद आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हुए हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अद्धसैनिक बल के एक शिविर में संदेहास्पद गोलीबारी में एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया. रामबन के एसएसपी मोहन लाल ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह आतंकी हमला था. उन्होंने कहा, बुधवार शाम रामबन जिले की बनिहाल पट्टी में एसएसबी शिविर में संदेहास्पद परिस्थितियों में गोलीबारी हुई. गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. एसएसबी को इस इलाके में रेलवे की एक सुरंग निर्माण के काम में लगी निर्माण कंपनी की सुरक्षा में लगाया गया है.
(इनपुट्स भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं