विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2014

मुजफ्फरनगर में कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहे चार छात्रों की पिटाई के बाद तनाव

मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर की जाट कॉलोनी में लोगों के एक समूह द्वारा एक समुदाय के चार छात्रों को पीटे जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई, जब चार युवक शुक्रवार शाम कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गए थे। लोगों के एक समूह ने यह दावा करते हुए उन पर कथित रूप से हमला किया कि वे छेड़छाड़ कर रहे थे।

युवकों को पुलिस ने बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया और युवकों की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से तीन को नामजद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सरवन कुमार ने शनिवार को बताया कि कुछ लोगों ने शुक्रवार शाम मीनाक्षी चौक पर सड़क जाम करने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त बल भेजे गए। मुजफ्फरनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर में तनाव, मुजफ्फरनगर हिंसा, मुजफ्फरनगर में छात्रों की पिटाई, Muzaffarnagar Tension, Muzaffarnagar Clashes, Muzaffarnagar Youths Beaten
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com