‘आपत्तिजनक’ संदेश फैलाए जाने से मुरादाबाद में तनाव

‘आपत्तिजनक’ संदेश फैलाए जाने से मुरादाबाद में तनाव

यूपी पुलिस की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार रात उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब एक सोशल नेटवर्किंग ऐप पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ एक ‘आपत्तिजनक’ संदेश फैलाया गया। हालांकि, पुलिस एवं जिला प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर हालात को काबू में कर लिया।

‘आपत्तिजनक’ संदेश फैलाने के विरोध में एक समुदाय विशेष के लोगों ने नागफनी में एक पुलिस थाने का घेराव भी किया।

डीआईजी, डीएम, एसएसपी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को बताया कि ‘आपत्तिजनक’ संदेश भेजने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाद में प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।

एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात अब काबू में हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डीएम दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि संदेश कहां से आया। यह विदेश से भी आया हो सकता है। मामले के खुलासे में वक्त लगेगा और हमने संदेश का पता लगाने के लिए एक आईटी विशेषज्ञ टीम तैनात कर दी है।’’