विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2018

यहां बनेगा 'भारत माता का मंदिर', सरकार ने जमीन आवंटन को दी मंजूरी

इस साल नवंबर-दिसंबर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर राजनीतिक गलियारों में इसे महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है.

यहां बनेगा 'भारत माता का मंदिर', सरकार ने जमीन आवंटन को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (फाइल फोटो)..
भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘भारत माता का मंदिर’ बनाने के लिए भूमि आवंटन पर गुरुवार को मुहर लगा दी. इस साल नवंबर-दिसंबर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर राजनीतिक गलियारों में इसे महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है. मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार शाम कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें भोपाल में भारत माता परिसर के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई.’ इसी बीच, मिश्रा के एक करीबी ने बताया कि इस बैठक में राजस्व विभाग के अंतर्गत भोपाल के सिंगारचोली गांव में भारत माता परिसर के निर्माण के लिए नगर निगम भोपाल को कुल 5.046 हेक्टेयर भूमि का आवंटन करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए भोपाल नगर निगम ने प्रस्ताव रखा था.

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर कमांडो संग सेल्फी का खूब दिखा क्रेज

यह जमीन ग्राम सिंगारचोली में भूमि खसरा क्रमांक 64 में स्थित है. गौरतलब है कि गत चार जनवरी को उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास न्यास भवन परिसर स्थित ‘भारत माता मंदिर’ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 16 फीट ऊंची भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया था.

VIDEO : दारुल उलूम का नया फतवा : 'भारत माता की जय' बोलना ठीक नहीं
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com