विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

उत्तर भारत में गिरा पारा, कई जगह पर बर्फबारी

उत्तर भारत में गिरा पारा, कई जगह पर बर्फबारी
शिमला में बर्फबारी के बाद सड़क पर फंसे ट्रक...
नई दिल्ली: उत्तराखंड, हिमाचल से लेकर कश्मीर तक के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. इससे हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. मैदानी इलाकों में भी बारिश से ठंड बढ़ गई है.

कुछ इलाकों में रुक-रुककर बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. दिल्ली में कल इस सर्दी की पहली बारिश हुई जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे आ गया.

मौसम विभाग की तरफ से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है और इन पहाड़ी राज्यों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई है.

इस बर्फबारी का असर यह है कि श्रीनगर से आने और जाने का हवाई यात्रा का किराया कई गुणा बढ़ा दिया गया है. जम्मू कश्मीर की गर्मियों की राजधानी में भारी बर्फबारी की वजह से एयरलाइनों ने उड़ानों को रद्द कर दिया है और यात्रियों को बढ़े हुए किराये पर नए सिरे से टिकटों की बुकिंग कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर, दिल्ली, मौसम, मौसम विभाग, Uttarakhand, Himachal Pradesh, Kashmir, Delhi, Weather, Weather Department