विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2012

तेलंगाना मुद्दे का निर्णय इस माह कर लिया जाएगा : चन्द्रशेखर राव

तेलंगाना मुद्दे का निर्णय इस माह कर लिया जाएगा : चन्द्रशेखर राव
हैदराबाद: टीआरएस के अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव ने बुधवार को तेलंगाना मुद्दे का निर्णय इस माह कर लिए जाने का भरोसा जताया है।

लोकसभा सदस्य राव ने संसद सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली जाने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘तेलंगाना मुद्दे का पर फैसला इस माह ले लिया जाएगा। अब इस बारे में कोई संदेह की आवश्यकता नहीं है।’’ उन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान इस विवादास्पद मुद्दे पर बातचीत होने की संभावना का संकेत दिया।

टीएसआर अध्यक्ष काफी पहले से केन्द्रीय नेताओं द्वारा अलग तेलंगाना राज्य के गठन के संकेत और भरोसा दिए जाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि केन्द्र अपने वादे से मुकरता है, तो तेलंगाना आंदोलन को एक बार फिर से तेज किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Telangana Issue, TRS, Chandra Shekhar Rao, तेलंगाना मुद्दा, टीआरएस, चंद्रशेखर राव