
पर्यटन मंत्री चिरंजीवी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
केंद्रीय पर्यटन मंत्री और एक जमाने के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी ने तेलंगाना मामले पर अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
चिरंजीवी ने सोनिया गांधी से इस्तीफे को मंजूर करने के लिए कहा है और कहा जा रहा है कि अगर वह ऐसा नहीं करतीं हैं, तो चिरंजीवी राज्यसभा में अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।
सोनिया को लिखे अपने इस्तीफे में चिरंजीवी ने कहा है कि वह आंध्र प्रदेश के बंटवारे पर हुए घटनाक्रम से बहुत आहत हैं और उन्हें इस बात का भी बहुत दुख है कि इस दौरान सीमांध्र के लोगों की भावनाओं का ध्यान नहीं रखा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चिरंजीवी, तेलंगाना मुद्दा, चिरंजीवी का इस्तीफा, सोनिया गांधी, Chiranjeevi, Telangana, Chiranjeevi Resignation, Sonia Gandhi