विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2013

तेलंगाना के बाद अब गोरखालैंड राज्य के लिए आंदोलन हुआ तेज

दार्जिलिंग: तेलंगाना के बाद गोरखालैंड राज्य के लिए प्रदर्शन शुरू हो गया है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने सैलानियों से अपील की है कि वह इलाका खाली करके चले जाएं।

दार्जिलिंग के चौक बाजार में लोगों ने फिर गोरखालैंड अलग राज्य के हक में मशाल जुलूस निकाला। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का दावा है कि उनकी मांग तेलंगाना से कहीं ज्यादा पुरानी है।

मोर्चे के नेता और गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने यह पद छोड़ने का भी ऐलान कर दिया। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा अब आंदोलन को और तेज करने वाला है।

मुश्किल यह है कि तृणमूल और सीपीएम दोनों अलग गोरखालैंड बनाए जाने के खिलाफ हैं, लेकिन आंदोलनकारियों का रुख बता रहा है कि इस बार राज्य सरकार को कहीं ज्यादा तीखे आंदोलन और सवालों का सामना करना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोरखालैंड, तेलंगाना, तृणमूल, सीपीएम, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, Gorkhaland, CPM, Telangana