विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2019

तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के हैदराबाद के समीप बने फार्म हाउस में मिला अज्ञात शख्स का शव

मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, नागर्जुन ने लगभग एक साल पहले यह 40 एकड़ कृषि भूमि खरीदी थी

तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के हैदराबाद के समीप बने फार्म हाउस में मिला अज्ञात शख्स का शव
तेलुगु एक्टर नागार्जुन के फार्म हाउस में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है.
हैदराबाद:

लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित फार्म हाउस में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, बुधवार को देर शाम कुछ लोगों ने शव को देखा. उन लोगों को नागार्जुन ने अपनी जमीन की जांच करने और खेती के लिए उपयुक्त फसल का सुझाव देने के लिए फार्म पर भेजा था.

यह फार्म हाउस शादनगर ब्लॉक के पपीरेड्डीगुडा में है. शव फार्म हाउस में एक कमरे में पड़ा मिला. इस पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया. केशमपेट पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. शव परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

नागार्जुन और उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने हाल ही में फार्म हाउस का दौरा किया था और कुछ पौधे लगाए थे. हालांकि नागार्जुन कुछ आर्गेनिक फसलों की खेती करने के इच्छुक हैं. उन्होंने इसके लिए कुछ विशेषज्ञों को काम पर रखा है. उन्होंने विशेषज्ञों को सर्वेक्षण के लिए फार्म हाउस भेजा था.

कहा जाता है कि नागर्जुन ने लगभग एक साल पहले यह 40 एकड़ कृषि भूमि खरीदी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com