तेलंगाना: बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण के लिए ‘जनजागरण’ कार्यक्रम किया

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कुमार ने कहा, “इस कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए किया गया है. सभी को आगे आना चाहिए और राम मंदिर के निर्माण और विकास के लिए धनराशि दान करना चाहिए."

तेलंगाना: बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण के लिए ‘जनजागरण’ कार्यक्रम किया

अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण 2024 तक पूरा होने की संभावना है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

हैदराबाद :

तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय कुमार ने बुधवार को राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत 'जनजागरण' कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कुमार ने कहा, “इस कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए किया गया है. सभी को आगे आना चाहिए और राम मंदिर के निर्माण और विकास के लिए धनराशि दान करना चाहिए."

राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान प्रारंभ, लोकसभा चुनाव-2024 के पहले तक निर्माण पूरा होने की उम्‍मीद

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि दान करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आगे आए हैं. उन्होंने कहा, "जनता से प्रतिक्रिया अच्छी मिली है. मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी उम्मीद करता हूं कि वे इस नेक काम के लिए आगे आएं."

Video: राम मंदिर: चंदा राशि जुटाने की मुहिम शुरू, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दान में दिए 5 लाख 100 रुपए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com