विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2014

तेलंगाना बिल पर सरकार असमंजस में, संसद में फिर जोरदार हंगामा

नई दिल्ली:

तेलंगाना बिल पेश करने को लेकर अभी सरकार असमंजस में है। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि बिल आज पेश हो या सोमवार को, इस पर चर्चा जारी है। संसद में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हो रहा है।

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में बिल को आज संसद में पेश करने का फैसला लिया गया था, लेकिन लगता है अभी इसको लेकर सरकार में असमंजस बरकरार है। इधर, कांग्रेस से निकाले गए सीमांध्र के एक सांसद ने आत्मदाह की धमकी दी है, जिसके चलते आज संसद भवन परिसर मे दमकल की गाड़ियों और कंबल के इंतजाम किए गए हैं ताकि आत्मदाह की ऐसी किसी भी कोशिश को रोका जा सके। साथ ही आज दर्शक दीर्घा में भी आम लोगों के जाने पर रोक है।

आंध्र प्रदेश के बंटवारे के मुद्दे पर आज संसद में तेलंगाना और सीमांध्र दोनों के सांसद भारी हंगामा कर सकते हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर बुधवार को बीजेपी के नेताओं से बात की है, जिसके बाद बीजेपी ने कुछ शर्तों के साथ बिल का समर्थन करने का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने सभी लोकसभा सदस्यों के पास बिल की कॉपी भेज दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना बिल, संसद में हंगामा, कमलनाथ, Telangana Bill, Uproar In Parliament, Kamalnath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com