हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष एन मनोहर ने तेलंगाना क्षेत्र के 101 विधायकों के इस्तीफे अस्वीकार कर दिए। उन्होंने कहा कि विधायकों का यह कदम भावनाओं में बहकर उठाया गया था। तेलंगाना राज्य के गठन की मांग पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 101 विधायकों ने चार जुलाई को इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने वालों में राज्य मंत्रिमंडल के 12 मंत्री शामिल हैं। विधायिका सूत्रों के अनुसार समझा जाता है कि विधानसभा अध्यक्ष ने लंदन रवाना होने से पहले विधायकों के इस्तीफे नामंजूर किए। विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रमंडल स्पीकर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन जा रहे हैं। सूत्रों ने मनोहर के हवाले से कहा कि भावनाओं में आकर दिए गए इस्तीफे मंजूर नहीं किए जा सकते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र, तेलंगाना, विधायक, इस्तीफे, नामंजूर